केजरीवाल की रिहाई पर ‘आप’ में जश्न! दफ्तर में बजे ढोल-नगाड़े, सिसोदिया ने भाजपा पर साधा निशाना

Celebration in AAP on Kejriwal's release! Drums played in the office, Sisodia targeted BJP

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी है। केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसे सत्य की जीत बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि झूठ और साजिशों के खिलाफ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है। एक बार पुनः नमन करता हूं बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुकाबले मजबूत कर दिया था। वहीं, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सीएम को बेल मिलने पर कहा कि आज के अखबारों में बताया गया है कि करीब 40 लोगों को आरोपी बनाया गया था और आज सिर्फ 2 लोग जेल में बचे हैं, इसलिए जमानत मिलना तय था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की जांच एजेंसियों के बारे में जो कहा कि वह केंद्र के लिए बड़ी आलोचना है। सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद मुझे लगता है कि अगर केंद्र में थोड़ी भी शर्म है तो केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। सीबीआई गृह मंत्रालय के अधीन आती है, कोर्ट ने साफ कहा है कि देश की प्रमुख एजेंसी ने बदले की भावना से काम किया है। सीएम केजरीवाल की रिहाई पर दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जमानत बेशक मिल गई हो, लेकिन उन्हे अब मुख्य मंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। जब वह मुख्यमंत्री का काम नहीं कर सकेंगे तो मुख्य मंत्री क्यों हैं। अगर वो सच्चे हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।