सावधानः डेंगू ने बढ़ाई टेंशन! उत्तराखण्ड में लगातार बढ़ रहे मामले, स्वास्थ्य महकमा अलर्ट! इस जिले में मिले सबसे ज्यादा मरीज

Caution: Dengue increases tension! Cases are continuously increasing in Uttarakhand, health department alert! Most patients found in this district

देहरादून। उत्तराखण्ड में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इधर बढ़ते मामलों ने हर किसी चिंता बढ़ा दी है। अब तक पांच जिलों में कुल 75 मामले सामने आए हैं। इसमें पौड़ी जिले में सबसे अधिक 59 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों के सीएमओ को डेंगू रोकथाम व बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य महानिदेशालय स्तर पर डेंगू मामलों की निगरानी की जा रही है। बता दें कि नवंबर व दिसंबर तक डेंगू संक्रमण के फैलने की आशंका रहती है। हालांकि गत वर्ष की तुलना में इस बार अप्रैल से लेकर 17 सितंबर तक डेंगू के कुल 75 मामले सामने आए हैं। ऋषिकेश में एक डेंगू मरीज की मौत हुई है। मरीज को पहले से कई तरह की बीमारी होने से विभाग मौत के कारणों की वास्तविकता के लिए डेथ ऑडिट करा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि सभी जिलों के सीएमओ को डेंगू रोकथाम के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशालय से भी नियमित रूप से मानीटरिंग करने को कहा गया है। आगामी दो माह तक डेंगू संक्रमण की संभावना को देखते हुए एहतियात बरतने की आवश्यकता है।