Awaaz24x7-government

 रजत जयंती छात्रावास में फंदे से लटका मिला बीटेक का छात्र

B.Tech student found hanging in Silver Jubilee hostel

रुद्रपुर। जनपद ऊधम सिंह नगर के गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के रजत जयंती छात्रावास के एक कमरे में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक बीटेक थर्ड ईयर (सिविल इंजीनियरिंग) के छात्र का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान अक्षत सैनी के रूप में हुई है। छात्र लंबे से समय से मानसिक तनाव में बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुद्रपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय अक्षत सैनी पुत्र सागर सैनी निवासी संजय गांधी कॉलोनी रुड़की पंतनगर विवि में बीटेक थर्ड ईयर (सिविल इंजीनियरिंग) का छात्र था।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह उसके साथी उसे परीक्षा के लिए बुलाने गए। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। संदेह होने पर छात्रों ने दरवाजे को जोर से झटका, जिससे कुंडी टूट गई। कमरे में प्रवेश करते ही अक्षत को पंखे से मफलर के फंदे पर लटका देखा। घबराए छात्रों ने तुरंत मफलर काटकर उसे नीचे बेड पर उतारा। हॉस्टल में ही रहने वाले उसके मौसी के बेटे दिव्यांश सैनी को बुलाया गया। कुछ देर बाद सुरक्षा कार्यालय को सूचना दी गई। मौके पर सबसे पहले असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर ठाकुर सिंह पहुंचे, जिन्होंने वार्डन, चीफ वार्डन और पंतनगर थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही विवि प्रशासन, सुरक्षा अधिकारी, वार्डन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। कमरे की तलाशी में डायरी, मोबाइल फोन और मफलर बरामद हुए हैं। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सीपीआर देकर बचाने की कोशिश सोमवार को जब कमरे में अक्षत का शव फंदे से लटका देखा तो घबराए छात्रों ने तुरंत मफलर काटकर अक्षत को नीचे उतारा था। साथियों ने अक्षत को बेड पर लिटाकर सीपीआर दी। साथ ही उसके मौसी के बेटे और सुरक्षा विभाग को सूचना दी गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।