बिहारः गयाजी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी! करोड़ों की विकास योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, बोले- नई परियोजनाओं से उद्योगों को मिलेगी ताकत

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार को बिहार के दौरे पर हैं। इस दौरान वह आज गया जी पहुंचे और 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया और बिहार सरकार की जमकर तारीफ की। बता दें कि बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा एनडीए के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गया जी पहुंचने पर मंच में गर्मजोशी से स्वागत हुआ। इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गया जी की ये धरती अध्यात्म और शांति की धरती है। ये भगवान बुद्ध को बोध कराने वाली धरती है। यहां की सांस्कृतिक विरासत प्राचीन और समृद्ध है। यहां का नाम गयाजी करने के लिए मैं बिहार सरकार का अभिनंदन करता हूं। मुझे खुशी है कि गयाजी का विकास करने के लिए बिहार की डबल इंजन सरकार तेजी से से काम कर रही है। आज बिहार की 12000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है। इससे बिहार के उद्योगों को ताकत मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। नई परियोजनाओं के लिए लोगों को बधाई देता हूं। बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आज यहां अस्पताल और रिसर्च सेंटर का भी उद्घाटन हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज प्रधानमंत्री यहां से राज्य भर में बिजली, सड़क और शहरी विकास से जुड़ी 14 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं, दो ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखा रहे हैं। इन सभी की लागत 13 हजार करोड़ से अधिक है, इन सब से बिहार को बहुत लाभ होने वाला है।