Awaaz24x7-government

बिहारः हर्षोल्लास से मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती! राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि

 Bihar: Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri's birth anniversaries celebrated with great enthusiasm! Governor and Chief Minister pay tribute

पटना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस दौरान जहां पटना के गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विशाल आदमकद प्रतिमा चित्र पर माल्यार्पण किया गया, वहीं शास्त्रीनगर पार्क में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्क में स्थापित स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधान पार्षद मती कुमुद वर्मा, विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, आयुक्त पटना प्रमंडल डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जितेन्द्र राणा और बिहार राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविंद कुमार सिंह सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।