अमेरिका में बड़ा विमान हादसा! वाशिंगटन डीसी में हेलीकॉप्टर और विमान की टक्कर, 19 लोगों की मौत

Big plane accident in America! Helicopter and plane collide in Washington DC, 19 people killed

नई दिल्ली। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक हेलीकॉप्टर से हवा में टकराने के बाद यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर पोटोमैक नदी में गिर गया। हेलीकॉप्टर से विमान के टकराने का वीडियो भी सामने आया है। यह एक छोटा यात्री विमान था, जिसमें करीब 60 लोग सवार थे। बचाव नौकाएं पोटोमैक नदी में रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार हादसे के बाद रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर आपातकाल लागू करते हुए बंद कर दिया गया है। अब तक 19 शव न‍िकाले गए हैं। अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने एक बयान में कहा कि वॉशिंगटन, डीसी के बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास पोटोमैन नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ एक यात्री विमान रनवे पर पहुंचने के दौरान हवा में सिकोरस्की एच-60 हेलीकॉप्टर से टकरा गया। हादसे का शिकार विमान अमेरिकन एयरलाइंस का था। यह बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को विचिटा, कैन्सस से रवाना हुआ था। खबरों के मुताबिक कैन्सस से अमेरिकी सीनेटर रोजर मार्शल ने बताया कि यात्री विमान जिस हेलीकॉप्टर से टकराया वह अमेरिकी सेना का था। उन्होंने विमान में 60 लोगों के सवार होने की भी बात कही है। मार्शल ने एक्स पर लिखा कि आज रात हमें एक ऐसी विनाशकारी खबर मिली जिसे किसी बुरे सपने से कम नहीं जा सकता है। विचिटा, कैन्सस ने देश की राजधानी जा रहा विमान, जिसमें लगभग 60 यात्री सवार थे एक सैन्य हेलीकॉप्टर से टकरा गया।