Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः महाराष्ट्र के पुणे में हिंसक झड़प! आगजनी और तोड़फोड़ तक पहुंची बात, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Big news: Violent clashes in Pune, Maharashtra! Things escalated to arson and vandalism, police took charge

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे में आज उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। खबरों के मुताबिक एक महापुरुष की प्रतिमा के अपमान के आरोप को लेकर पुणे के दौंड यवत इलाके में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान बात आगजनी और पथराव तक पहुंच गयी। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को मैदान में उतरना पड़ा। दरअसल इस हंगामे के तार तीन दिन पहले की घटना से जुड़े हैं। आरोप है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने दौंड इलाके में महापुरुष की प्रतिमा से बदसलूकी की, जिसे महाराष्ट्र के लोग भगवान की तरह पूजते हैं। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव था। प्रतिमा खंडित करने की घटना के विरोध में कल बीजेपी विधायक गोपीचंद पडळकर ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर यवत गांव में मोर्चा निकाला था। इसके अगले ही दिन यानी आज सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद मस्जिद पर पथराव की खबर आई, जिससे गांव और आसपास के इलाके में भारी तनाव फैल गया। हालात बिगड़ने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंची और भारी संख्या में बल तैनात कर दिया गया। हिंदू संगठनों का कहना है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया, ताकि दो समुदायों के बीच नफरत फैलाई जा सके। इस घटना से हिंदू समाज की भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं। संगठनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के विरोध में यवत और आसपास के ग्रामीणों ने आज गांव पूरी तरह बंद रखा। बाजार, स्कूल और सार्वजनिक गतिविधियां थम गईं। ग्रामीणों ने विरोध मार्च निकाला और प्रशासन से आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।