बड़ी खबरः कटक में बवाल! आधे शहर में निषेधाज्ञा लागू, इंटरनेट सेवाएं निलंबित! जानें क्यों हाई अलर्ट पर है शहर?
नई दिल्ली। ओडिशा के कटक में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर फैले तनाव के बीच रविवार को दरगाह बाजार इलाके में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की। स्थिति उस समय बिगड़ गई जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने जुलूस रोकने पर पुलिस से बहस शुरू कर दी और टकराव की नौबत आ गई। इस दौरान हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कटक के डिप्टी कमिश्नर और दरगाह बाजार थाना प्रभारी सहित 8 से ज्यादा पुलिसकर्मी और कुछ मीडियाकर्मी भी चोटिल हो गए। इस बीच सरकार ने 13 थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं। इधर गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस कमिश्नर एस. देव दत्ता सिंह के निर्देशन में तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो प्रदर्शनकारियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेंगी। कमिश्नर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति हिंसा में शामिल पाया जाए, उसके खिलाफ तुरंत और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यब्रत साहू द्वारा जारी आदेश के अनुसार 5 अक्टूबर शाम 7 बजे से 6 अक्टूबर शाम 7 बजे तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा।
कैसे भड़की हिंसा?
अधिकारियों ने बताया कि हिंसा की यह ताज़ा घटना विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा शाम को ज़िला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए मोटरसाइकिल रैली आयोजित करने के बाद हुई। पुलिस आयुक्त सिंह ने कहा कि रैली में शामिल लोग उस समय हिंसक हो गए जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका। उन्होंने कहा, ‘‘ चूंकि रैली में शामिल लोगों का प्रवेश संवेदनशील इलाके में अशांति फैलाने के उद्देश्य से था इसलिए पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस, रबर की गोलियों का इस्तेमाल करना पड़ा।”