Awaaz24x7-government

बड़ी खबर: रिश्वत लेते विधायक पुत्र गिरफ्तार, अफसरों ने घर पर छापा मारा तो करोड़ों का कैश मिला

Big news: MLA's son arrested for taking bribe, officials raided the house and found cash worth crores

कर्नाटक। बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) के मुख्य लेखाकार प्रशांत मदल को गुरुवार को कर्नाटक लोकायुक्त के अधिकारियों ने 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। प्रशांत, चन्नागिरि विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा भाजपा विधायक के. मदल विरुपक्षप्पा के बेटे हैं। इस साल के अंत में कर्नाटक में चुनाव होना है, ऐसे में इस घटना को सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक गंभीर झटके के रूप में देखा जा रहा है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब विपक्ष कर्नाटक की भाजपा सरकार पर 40 फीसदी कमीशन और सरकारी टेंडरों में घूसखोरी को लेकर हमलावर है।

सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत ने एक टेंडर प्रक्रिया को क्लीयर करने के लिए 80 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। उन्हें उनके कार्यालय में 40 लाख रुपये स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। प्रशांत को लोकायुक्त पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अब दस्तावेजों की जांच कर रही है। कर्नाटक साबुन और डिटर्जेट लिमिटेड (केएसडीएल) को कच्चा माल उपलब्ध कराने के लिए निविदा के आवंटन के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी। प्रशांत के पिता केएसडीएल के अध्यक्ष हैं। अधिकारियों के भाजपा विधायक विरुपक्षप्पा से पूछताछ करने की संभावना है, क्योंकि कच्चे माल की खरीद निविदा के लिए केएसडीएल अध्यक्ष के लिए से रिश्वत का पैसा प्राप्त किया गया था।

बता दें, जिस बीजेपी विधायक के ठिकानों से ये पैसों की गड्डियां बरामद हुई हैं उनका बेटा पहले ही 40 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा था। इस गिरफ्तारी के बाद ही उसके कार्यालय और विधायक के आवास पर छापेमारी की गई है।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में धनकुबेर बीजेपी विधायक का भंडाफोड़ हुआ है। यहां लोकायुक्त की रेड में बीजेपी विधायक के ठिकानों पर 1 या 2 नहीं बल्कि 8 करोड़ का कैश बरामद हुआ है। इस छापेमारी की तस्वीरें सामने आई है जिसमें आप नोटों की गड्डियां ही गड्डियां देख सकते हैं। इन तस्वीरों में आप लोकायुक्त के अधिकारियों को पैसों की गिनती करते हुए देख सकते हैं। लोकायुक्त की ये छापेमारी बेंगलुरु में भाजपा विधायक मादल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मादल के आवास पर हुई है।