बड़ी खबरः सट्टेबाजी से जुड़े मामले में ED का बड़ा एक्शन! सुरेश रैना और शिखर धवन की 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क, जानें क्या है पूरा मामला?

Big news: ED takes major action in betting case! Suresh Raina and Shikhar Dhawan's assets worth 11 crores seized. Find out what the whole matter is.

नई दिल्ली। मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर ली है। बताया जाता है कि सट्टेबाजी से जुड़े केस में यह एक्शन लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट 1xBet के खिलाफ मामले में धवन की 4.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड को कुर्क करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है। ईडी की जांच में पता चला कि दोनों पूर्व क्रिकेटर्स ने जानबूझकर विदेशी संस्थाओं के साथ 1xBet और उसके सरोगेट्स के प्रचार के लिए विज्ञापन समझौते किए थे। इस मामले की जांच के तहत ईडी ने युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, सोनू सूद, उर्वशी रोतैला, मिमी चक्रबर्ती और अनुष्का हाजरा के साथ-साथ इन दोनों पूर्व क्रिकेटर्स से भी पूछताछ की थी। बता दें कि यह जांच कथित अवैध बेटिंग ऐप्स से जुड़ी है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है या बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की है। कंपनी का दावा है कि 1xBet एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बुकी है, जो पिछले 18 सालों से बेटिंग इंडस्ट्री में है। इसके ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट और ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं।