Big BreakinG: तिहाड़ से रिहा हुए केजरीवाल! 156 दिन बाद आए बाहर, बोले- उनकी जेल मेरा हौसला नहीं तोड़ पाई

Big BreakingG: Kejriwal released from Tihar! Came out after 156 days, said - his jail could not break my courage

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। इस दौरान जेल के बाहर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। तिहाड़ के बाहर आने के बाद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं भगवान को आशीर्वाद के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा। मैं यहां खड़ा हूं। मैं उन लाखों-करोड़ों लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ जो इस भारी बारिश में भी यहां आए।
केजरीवाल ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे ऊपरवाले ने अभी तक मुझे ताकत दी, ऐसे ही भगवान मुझे रास्ता दिखाता रहें, मैं देश की सेवा करता रहूं और जितनी राष्ट्रविरोधी ताकतें हैं, जो देश को बांटने और कमजोर करने का काम कर रही हैं, मैं जिंदगी भर उनके खिलाफ लड़ता रहूं। बता दें कि केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार गिरफ्तार किया। 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया। 10 मई को 21 दिन के लिए आम चुनाव में प्रचार के लिए रिहा किया गया। ये रिहाई 51 दिन जेल में रहने के बाद मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की एक जून तक की रिहाई मंजूर की थी। 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था। आज 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी।