Awaaz24x7-government

Big BreakinG: उत्तराखण्ड पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह! गौचर में की जनसभा, बोले- बस एक बात याद दिलाना चाहता हूं...

Big BreakingG: Defense Minister Rajnath Singh reached Uttarakhand! Public meeting in Gauchar, said- I just want to remind you of one thing...

देहरादून। उत्तराखण्ड में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी प्रचार की रफ्तार बढ़ा दी है। स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गौचर पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। कहा कि मैं आप सभी को बस एक बात याद दिलाना चाहता हूं, मैं कभी भी किसी भी पीएम की आलोचना नहीं करता, चाहे वह कांग्रेस का हो या किसी अन्य पार्टी का। रक्षा मंत्री ने कहा कि एक बार बहुत ईमानदारी से राजीव गांधी ने इस बात को स्वीकार किया था। उन्होंने 100 पैसे भेजे, लेकिन लोगों तक केवल 14 पैसे ही पहुंच पाए। किसी ने भी उस चुनौती को स्वीकार नहीं किया, लेकिन पहली बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए एक जन धन खाता खोला जाना चाहिए यहां तक कि मैं भी यह नहीं समझ पा रहा था कि प्रधानमंत्री हर किसी के लिए खाता क्यों खोल रहे हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड अध्यात्मिक भूमि है। देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का काम उत्तराखंड करता है। इस देवभूमि के लोग जान हथेली पर रख कर देश की रक्षा करते हैं।कहा कि उत्तराखंड के लोग भी सेवा के प्रति समर्पित होते हैं और पीएम मोदी भी देश और देशवासियों कि सेवा के लिए ही पीएम हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए जनसमर्थन मांगते हुए कहा कि उत्तराखंड के इगास पर्व को अनिल बलूनी ने पहचान दिलाई है।