Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः भर्ती रैली में आए युवाओं ने टनकपुर में फैलाई अराजकता! वाहनों पर किया जबरन कब्जा, एनएच पर लगाया जाम

Uttarakhand: Youth who came for recruitment rally spread chaos in Tanakpur! Forcibly captured vehicles, blocked NH

टनकपुर। पिथौरागढ़ में सेना की प्रादेशिक भर्ती में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में युवा टनकपुर पहुंचे हैं, जहां वाहनों की कमी के चलते युवा अब अराजकता पर उतर आए हैं। मंगलवार को युवाओं ने एनएच पर कब्जा कर लिया और सड़क में पत्थर डालकर जबरन वाहनों को रोका गया, जिस कारण वाहन चालक व यात्री दहशत में आ गए। लोगों ने बताया कि भर्ती में आए युवाओं ने ककराली गेट से लेकर सुखीडाग तक सड़क में अराजकता का माहौल बनाया है। जबरन उनके वाहनों को रोका जा रहा है और पुलिस प्रशासन द्वारा एनएच में चलने वाले वाहनों व यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किए गए हैं, जिस कारण वाहन चालकों व यात्रियों में काफी डर का माहौल है। लोगों ने पुलिस व प्रशासन से अराजकता पर अंकुश लगाने की मांग की है। वहीं हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को शांत करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने, जिसके चलते पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। वहीं रोडवेज के टनकपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक नरेंद्र गौतम ने बताया कि युवाओं के लिए परिवहन निगम द्वारा पिथौरागढ़ के लिए लगातार बसों का संचालन किया जा रहा है। सहायक महाप्रबंधक गौतम ने कहा कि अगर युवाओं का यही रवैया रहा तो परिवहन निगम बसों का संचालन बंद कर देगा।