नैनीतालः रामगढ़ पहुंचे सांसद अजय भट्ट! ग्रामीणों ने किया स्वागत, बोले- जल्द मूर्त रूप लेगा विश्व भारती का गीतांजलि परिसर

Nainital: MP Ajay Bhatt reached Ramgarh! Villagers welcomed, said - Vishwa Bharati's Gitanjali campus will soon take shape

भवाली। रामगढ़ में जल्द ही विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर अपने मूल रूप में होगा। यह बात पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कही। इससे पूर्व रामगढ़ पहुंचे सांसद अजय भट्ट का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। बता दें कि सांसद भट्ट ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम रामगढ़ सूपी काफली भटेलिया गहना दनकन्या मौना का दौरा किया। इस दौरान सांसद  भट्ट से स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्र में जल्द पूर्व में घोषित विश्वविद्यालय को आवंटित 45 एकड़ भूमि की लीज बढ़ाने की बात कही, जिसपर सांसद ने अपने स्तर से जल्द ही प्रस्ताव शासन में देने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 50 वर्षो से अधिक समय से लंबित जमरानी बांध परियोजना को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने मंजूरी दी है, वहीं मल्ला रामगढ़ में आज़ादी के समय से स्थापित रोडवेज स्टेशन परिसर व लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार के निर्देश क्रमशः परिवहन सचिव बृजेश संत व सचिव पंकज पांडेय को दूरभाष पर दिए हैं। उन्होंने रामगढ़ विकासखण्ड में 182 करोड़ की लागत से चल रहे जल-जीवन मिशन के कार्यो में किसी भी तरह की कोताही होने पर कार्यवाही की बात कही। इस दौरान अंकित पांडेय, देवेंद्र ढेला, भावना मेहरा, कृष्णानंद शास्त्री, प्रदीप ढेला, देवेंद्र बिष्ट, दीवान मेहरा, शिवांशु जोशी, प्रकाश आर्या, कुंदन चिलवाल, बसन्त लाल साह, मोहन बिष्ट, राकेश कपिल, भावना कपिल आदि मौजूद रहे।