बिग ब्रेकिंग: विशेष विमान से दिल्ली लाया गया तहव्वुर राणा! यूएपीए के तहत हुई गिरफ्तारी,भारी फोर्स तैनात

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है। एनआईए की टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर उसको लेकर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी है। राणा को दिल्ली लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि राणा (64) को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे। राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है।
26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा दिल्ली पहुंच चुका है। अमेरिका से एक विशेष विमान तहव्वुर राणा को लेकर पालम एयरपोर्ट पर उतरा। अब उसे एनआई की टीम पूछताछ करेगी। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तहव्वुर राणा को लेकर तीन रूट बनाए हैं। एक रूट जिस पर जाएंगे। इसके अलावा 2 वैकल्पिक रूट और बनाए गए है। अगर तय रूट पर कोई दिक्कत आती है तो वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल किया जाएगा। ग्रीन कॉरिडोर नहीं बनाया जा रहा, लेकिन रेड लाइट पर ग्रीन सिग्नल दिया जाएगा। 17 किमी का सफर है पालम टेक्निकल एयरबेस से NIA हेड क्वार्टर तक। 14 किमी का रास्ता है पटियाला हाउस कोर्ट तक। राणा के साथ इस दूरी को पुलिस टीम बिना रुके तय करेगी।
एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर सामने आ गई है। NIA की कस्टडी 'डॉक्टर डेथ' की जो पहली तस्वीर सामने आई है,उसमें उसके शरीर पर बढ़ती उम्र का असर साफ दिख रहा है। उसकी बाल-दाढ़ी सब पूरे तरीके से सफेद हो चुकी है. शरीर भी कमजोर हो चुका है। तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जा रहा है। इस दौरान पूरे रास्ते में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है। साथ ही कोर्ट रूम को भी खाली करवाया गया है। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए कोर्ट से तहव्वुर राणआ की 15 दिनों की रिमांड मांग सकती है। पटियाला हाउस कोर्ट के गेट नंबर एक पर भी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। पुलिस अधिकारी कुछ जवानों के साथ यहां मौजूद लोगों को हटाते हुए आस-पास किसी को नहीं आने दे रहे हैं। तहव्वुर राणा पाकिस्तान का नागिरक है, जो अमेरिका में रह रहा था। आतंकी वारदातों में शामिल राणा को अब अपना मानने से पाकिस्तान भी हाथ पीछे खींच रहा है। ऐसे में तहव्वुर राणा का केस कौन लड़ेगा, इसको लेकर भी लोगों के जेहन में सवाल उठ रहे हैं। अब यह जानकारी सामने आई है कि तहव्वुर राणा का केस दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता पीयूष सचदेवा लड़ेंगे। वो कोर्ट में तहव्वुर हुसैन राणा का प्रतिनिधित्व करेंगे।