Big Breaking: हरियाणा में सैनी सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट! अनुपस्थित रहे जजपा के सभी विधायक, नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कही बड़ी बात

Big Breaking: Saini government passes floor test in Haryana! All JJP MLAs remained absent, Leader of Opposition Hooda said a big thing

नई दिल्ली। हरियाणा की सैनी सरकार ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नए मुख्यमंत्री को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वास मत का फैसला सीक्रेट बैलेट से होना चाहिए था। लेकिन विधानसभा स्पीकर ने कहा कि ऐसा कोई प्रविधान नहीं है। विश्वास मत के दौरान हरियाणा की भाजपा सरकार में पूर्व में साझीदार रहे जेजेपी के दस के दस विधायक अनुपस्थित रहे। क्योंकि फ्लोर टेस्ट से पहले जेजेपी ने अपने विधायकों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया। जिसमें विधायकों को अनुपस्थित रहने के लिए कहा गया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जेजेपी का गठबंधन टूट गया। मगर फिर भी विधायकों को अनुपस्थित रखकर भाजपा का साथ दिया। 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 41, कांग्रेस के 30 में से 29, सभी सात निर्दलीय विधायक और एक हलोपा विधायक मौजूद रहे। तबीयत खराब होने के कारण कांग्रेस विधायक किरण चौधरी नहीं आई थी। इनेलो के एकमात्र विधायक अभय सिंह चौटाला भी वोटिंग के समय सदन में नहीं आए। इस प्रकार से भाजपा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सर्वसम्मति से विश्वास मत प्राप्त किया।