Awaaz24x7-government

Big Breaking: हरियाणा का सियासी घमासान! सीएम खट्टर ने दिया इस्तीफा, जानें कौन होगा अगला सीएम

Big Breaking: Political conflict in Haryana! CM Khattar resigns, know who will be the next CM

नई दिल्ली। हरियाणा में सियासी घमासान जारी है, इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। वहीं निर्दलीय विधायक बीजेपी के समर्थन में आगे आए हैं। इसके साथ ही बीजेपी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन टूटना तय है। कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर हुए मतभेदों की वजह से ये गठबंधन टूट रहा है। इससे पहले सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि हरियाणा कैबिनेट आज सामूहिक इस्तीफा दे सकती है। इस बीच निर्दलीय विधायकों ने सीएम खट्टर से मुलाकात की है। वहीं खबर है कि मनोहर लाल खट्टर दोबारा हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हरियाणा के मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ये जानकारी दी है। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कल देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने एक से दो सीटें मांगी थी। सूत्रों के अनुसार बीजेपी अलाकमान ने उन्हें कहा कि जो गठबंधन का आगे विचार होगा, उससे अवगत कराया जाएगा।