बिग ब्रेकिंगः लोकसभा में पेश हुआ ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल! विपक्ष का हंगामा

Big Breaking: 'One Nation, One Election' bill introduced in Lok Sabha! Opposition's uproar

नई दिल्ली। वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ये बिल पेश किया है। बिल पेश होने के बाद अब लोकसभा में बहस हो रही है। कांग्रेस ने इस बिल को संघीय ढांचे पर चोट बताया है। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी इस बिल को लेकर विरोध जताया है। बता दें कि इस विधेयक को ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024’ नाम दिया गया है। सरकार इस बिल को पेश करने के बाद संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) के पास भेजने की सिफारिश करने जा रही है। बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया था। 
इससे पहले संविधान पर हो रही बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि अगले साल आपातकाल लागू हुए 50 साल हो जाएंगे। हम लोकतंत्र विरोधी दिवस मनाएंगे। कांग्रेस को इसमें शामिल होना चाहिए और लोगों से अपील करनी चाहिए कि 50 साल तक आपातकाल के दौरान लोकतंत्र का गला घोंटने का कुत्सित प्रयास किया गया। अगर आपके दिल में कहीं भी उनके लिए थोड़ी भी दया है, अगर आपके दिल में कहीं भी कोई पश्चाताप है, तो मैं आपसे अपील करता हूं कि आप 25 जून 2025 को लोकतंत्र विरोधी दिवस में शामिल हों।