बिग ब्रेकिंग:अब पंजाब में लगा नाईट कर्फ़्यू,ये रहेंगी पाबंदियां

Big Breaking: Now Night Curfew imposed in Punjab, restrictions will remain in place

एक और राज्य में कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर नाईट कर्फ़्यू का एलान किया गया है। पंजाब में कड़ी पाबंदियां लगाने का फैसला किया गया है,पंजाब सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राज्य में 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और बाकी सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं।पंजाब में अब बस, सिनेमाहाल, जिम, रेस्टोरेंट सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चल सकते हैं। 
पंजाब सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए ये पाबंदियां बढ़ाई भी जा सकती हैं।

पंजाब सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''राज्य में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। बयान में आगे कहा गया, ''स्कूल, कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को तुरंत प्रभाव से बंद करने का ऑर्डर दिया गया है. बाकी सार्वजनिक स्थलों पर भी पाबंदियां लागू की जा रही हैं। बस, सिनेमाहाल, जिम और रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलाया जा सकता है।
आपको बता दें कि पंजाब सरकार की ओर से कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनज़र एक अहम मीटिंग बुलाई गई थी। इसी मीटिंग में इन सब पाबंदियों को लेकर फैसले ले लिए गए थे और कहा गया था कि सही समय आने पर इन्हें लागू किया जाएगा।