Big Breaking: सेना को मिली बड़ी सफलता! अनंतनाग में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। खबरों के मुताबिक ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जिन दो आतंकियों को ढेर किया गया है, उनमें से एक विदेशी है। अनंतनाग के अलावा श्रीनगर में भी एक एनकाउंटर चल रहा है। यहां सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस डाउन टाउन इलाके में खानयार में आतंकियों को घेरे हुए हैं। खबरों के मुताबिक पुलिस ने इन दोनों आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा था लेकिन उनकी तरफ से जारी गोलीबारी को देखते हुए उन्हें निशाने पर ले लिया। जिस इलाके में यह सर्च ऑपरेशन चल रहा है, वहां काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।