Big Breaking: और आधी रात को सड़क पर पैदल निकले पीएम मोदी! वायरल हुई तस्वीर, जानें क्या थी वजह?

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं। गुरुवार देर रात अचानक पीएम मोदी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सड़क पर टहलते दिखे। इसका एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ सड़क का निरीक्षण करते दिख रहे हैं। गौरतलब है गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंचे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी देर रात शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण करने पहुंच गए। शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग परियोजना 360 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। इसके बन जाने से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से हवाई अड्डे की ओर यात्रा की दूरी को 75 मिनट से घटाकर 45 मिनट हो जायेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में रोड शो भी किया। पीएम मोदी पूर्वांचल में 13,167.07 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।