LOC पर इंडियन आर्मी का बड़ा एक्शन! चोरी-छिपे भारत में घुसपैठ कर रहे 7 पाकिस्तानियों को किया ढेर

Big action by Indian Army on LOC! 7 Pakistanis secretly infiltrating India killed

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी सफलता मिली है। इंडियन आर्मी ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 पाकिस्तानियों को ढेर कर दिया है। इन घुसपैठियों में पाकिस्तान के कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम के आतंकी भी शामिल हैं। यह घटना पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई है। खबरों के मुताबिक सेना ने 4-5 फरवरी की रात को नियंत्रण रेखा पर 7 घुसपैठिए को मार गिराया। खबरों के अनुसार ये घुसपैठिए पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के साथ मिलकर भारतीय सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला करना चाहते थे। पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम इससे पहले भी भारतीय सेना पर छिपकर हमला कर चुकी है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि वह भारत के साथ कश्मीर समेत सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए घुसपैठिए में दहशत संगठन अल-बदर के आतंकी भी शामिल हैं।