बड़ी कार्रवाईः नाबालिग के अपहरण का आरोपी 21 साल बाद गिरफ्तार! यूपी एसटीएफ की मदद से पुलिस ने पकड़ा, एसएसपी ने किया खुलासा

Big action: Accused of kidnapping of minor arrested after 21 years! Police caught with the help of UP STF, SSP revealed

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद के किच्छा क्षेत्र से नाबालिग के अपहरण मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने यूपी एसटीएफ की मदद से देवरिया उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक जिला बेतिया के मडुआया बिहार निवासी सुरेंद्र मेहतो पुत्र सरल उर्फ़ गणेश मेहतो के खिलाफ वर्ष 2003 में नाबालिग का अपहरण करने का आरोप लगा था। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी, पुलिस ने आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए उत्तराखण्ड से उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ में दबिश दी, लेकिन आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई थी। उसकी गिरफ्तारी न होने पर न्यायालय ने उसे 2004 में मफरुर घोषित कर दिया था। इसके बाद उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। किच्छा कोतवाली के एसएसआई उमेश कुमार के नेतृत्व में गयी टीम ने ईनामी सुरेंद्र महतो को देवरिया यूपी से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर फरार ईनामी बदमाशों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।