उत्तरकाशी में बड़ा हादसा! शिक्षकों को स्कूल छोड़ने जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख-पुकार

Big accident in Uttarkashi! The vehicle going to drop teachers to school met with an accident, there was an outcry

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में आज सोमवार सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां शिक्षकों को लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान वाहन में 10 से 12 शिक्षक सवार थे। वाहन चिन्यालीसौड से गढ़वाल गाड़ जा रहा था। जोकि नागथली छोटी मणि के पास गढ़वाल गाड़ सड़क पर पलट गया। हादसे में सभी शिक्षकों के घायल होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत बड़ी मणि जोगत मोटर मार्ग पर वाहन गिरने की सूचना प्राप्त हुई। जिसपर राजस्व टीम, थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम, 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ रावाना हुई। ग्राम छोटी मणी नैल के पास चालक देवेंद्र सिंह चौहान स्कूल टीचरों को लेकर जा रहा था। तभी अचानक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।