टिहरी में बड़ा हादसा! अनियंत्रित होकर पलटी आईटीबीपी की बस, कई जवान घायल

Big accident in Tehri! ITBP bus overturns out of control, many soldiers injured

टिहरी। टिहरी में आज शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ऋषिकेश चंबा एनएच पर ताछिला के पास आईटीबीपी की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी। हादसे के समय मौके पर चीख-पुकार मच गयी। इस हादसे में कई जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बस में 39 जवान सवार थे। फिलहाल हादसे में आठ जवानों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें ऐंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी खाड़ी लाया गया है। उधर हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। वहीं हादसे के बाद मौके पर वाहनों की लंबी लाईन लग गयी।