उत्तराखण्ड में एक और बड़ा हादसा! ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की जोरदार भिड़ंत, दो युवकों की मौत से पसरा मातम
लक्सर। उत्तराखण्ड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। गुरूवार देर रात जहां चंपावत में सड़क दुर्घटना में पांच बारातियों की मौत हो गयी, वहीं आज शुक्रवार को हरिद्वार के लक्सर मंे एक भीषण हादसा हो गया। हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खनन सामग्री से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली का अचानक टायर फट गया था, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर सामने से आ रही मोटरसाइकिल से भी जा भिड़ी। इस हादसे में 22 वर्षीय ट्रैक्टर ड्राइवर और 25 साल के बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पीपली गांव निवासी नवीन ट्रैक्टर-ट्रॉली में मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार को नवीन सोनाली नदी से खनन सामग्री लेकर लौट रहा था। बताया जा रहा कि तभी बीच रास्ते में हुसैनपुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली का अचानक से टायर फट गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर सामने आ रही बाइक से जा भिड़ी। इस हादसे में जैनपुर निवासी बाइक सवार मेहताब और ट्रैक्टर चालक नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को पास के हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही जैनपुर और पीपली गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया और कोतवाली पहुंचकर अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि ओवरलोड खनन वाहनों के कारण क्षेत्र में लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है।