हुनर का कमालः छात्र ने बनाया अनोखा ड्रोन! इंसान भी भर सकता है उड़ान, जानें क्या है तकनीक

Amazing skill: Student made a unique drone! Humans can also fly, know what is the technology

नई दिल्ली। ग्वालियर के एक छात्र ने अनोखा ड्रोन बनाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है और हर तरफ छात्र के हुनर की तारीफ हो रही है। दरअसल छात्र द्वारा बनाया गया यह ड्रोन इंसान को लेकर भी उड़ सकता है। छात्र मेधांश द्विवेदी ने इस ड्रोन को ‘एमएलडीटी 01’ नाम दिया है। मेधांश के मुताबिक इसे तैयार करने में तीन महीने का वक्त और करीब 3.5 लाख रुपये खर्च हुए। खास बात यह है कि यह ड्रोन 80 किलो वजन वाले व्यक्ति को छह मिनट तक हवा में ले जा सकता है। ड्रोन में 45 हॉर्स पावर की ताकत है और यह 4 किमी तक की ऊंचाई पर 60 किमी/घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। इसका आकार 1.8 मीटर चौड़ा और लंबा है। बिना किसी को बैठाए, यह चार किमी तक उड़ सकता है। मेधांश ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में कई चुनौतियां आईं, लेकिन उनके शिक्षक मनोज मिश्रा और परिवार की मदद से वह इसे पूरा कर पाए। इस ड्रोन में चार मोटर्स लगाई गई हैं, जो आमतौर पर एग्रीकल्चर ड्रोन में इस्तेमाल होती हैं। मेधांश का सपना एयर टैक्सी सेवा शुरू करने और सस्ते हेलीकॉप्टर विकसित करने का है।