पेशाब कांड के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धोए पीड़ित युवक के पैर, माथे पर तिलक लगाकर शॉल ओढ़ाकर मांगी माफी! कहा जनता मेरी भगवान
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बीजेपी नेता द्वारा किये गए शर्मनाक पेशाब कांड घटना के पीड़ित आदिवासी युवक दशमत रावत को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ससम्मान सीएम आवास बुलवाकर उसके पैर धोए माथे पर तिलक लगाया और शॉल ओढ़ाकर माफी तक मांगी। सीएम शिवराज ने पीड़ित युवक को गणेशजी की प्रतिमा के साथ श्रीफल और वस्त्र भी भेंट स्वरूप दिए,और सीएम आवास में नाश्ता भी करवाया।इतना ही नही सीएम ने युवक से उसके काम-धंधे के बारे में जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित से ये भी पूछा कि घर में कोई परेशानी तो नहीं है,कुछ भी हो तो मुझे बताना है. शिवराज ने पूछा कि क्या काम करते हैं? पीड़ित ने बताया कि वो कुबेरी की मंडी में पल्लेदारी का काम करता है. सीएम ने पूछा कि बच्चे पढ़ाई करते हैं? उनको छात्रवृत्ति मिलती है या नहीं? पीड़ित ने बताया कि बच्चे को वजीफा मिलता है.उन्होंने बीजेपी नेता द्वारा किये गए कृत्य पर कहा कि मुझे बेहद दुख हुआ है वो घटना को देखकर, इसलिए मैं माफी चाहता हूं, मेरा कर्त्तव्य है और मेरे लिए तो जनता ही भगवान है।
आपको बता दें कि बीते रोज मध्यप्रदेश के सीधी जिले के कुबरी बाजार में बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला ने शराब के नशे में आदिवासी युवक दशमत रावत पर पेशाब कर दी थी,जिसके बाद इस घटना को लेकर सोशल मीडिया से लेकर विपक्ष भी बीजेपी को आड़े हाथों लेने लगा,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पीड़ित युवक को पैर धोकर सम्मान देने के बाद विपक्ष ने फिर बीजेपी को आड़े हाथों लेकर कटाक्ष किया कि अब डैमेज कंट्रोल के लिए ये सब किया जा रहा है।