उपलब्धि: इस बार नेशनल विंटर गेम्स की मेजबानी करेगा उत्तराखण्ड! 29 जनवरी से औली में प्रस्तावित, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर
देहरादून। उत्तराखंड इस बार नेशनल विंटर गेम्स की मेजबानी करेगा। खबरों के मुताबिक इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी द्वारा उत्तराखंड विंटर गेम संगठन के अनुरोध पर 29 जनवरी 2025 से मौसम को देखते हुए विंटर गेम्स करवाने के लिए अनुमति दी गई है। बता दें कि राज्य में विंटर गेम्स को लेकर लगातार उत्तराखंड विंटर गेम संगठन कई सालों से काम कर रहा है। उत्तराखंड विंटर गेम संगठन के प्रेसिडेंट हर्ष मणि व्यास के मुताबिक इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी में अध्यक्ष शिवा केशवन द्वारा स्की एंड स्नो फेडरेशन इंडिया को उत्तराखंड विंटर गेम्स संगठन के अनुरोध पर इस बार नेशनल विंटर गेम्स अलॉट हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए बेहद हर्ष का विषय है और उत्तराखंड की विंटर गेम्स के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि भी है। हर्ष मणि व्यास ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल अच्छी बर्फबारी देखने को मिलेगी। औली में नेशनल विंटर गेम्स का भव्य आयोजन उनके माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में विंटर गेम्स आयोजन की जो टेंटेटिव डेट्स उन्हें प्राप्त हुई हैं, वह 29 जनवरी से 2 फरवरी तक दी गई हैं। हालांकि यह पूरी तरह से मौसम और बर्फबारी पर निर्भर करता है।