स्कूल और कोचिंग जाते समय युवक नाबालिग करता था छेड़छाड़! अब पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

A young man used to molest a minor while going to school and coaching! Now the police have registered a case

पुलिस ने नाबालिग लड़की को परेशान करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित का आरोप है कि युवक उसे स्कूल और कोचिंग आते जाते वक्त कमेंट पास कर परेशान करता था। साथ ही नाबालिग की फोटो को एडिट कर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने घर से निकलना बंद कर दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में स्कूल और कोचिंग आते जाते वक्त एक नाबालिग से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जिस कारण नाबालिग का घर से निकलना बंद हो गया था। परेशान होकर किशोरी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया गया है कि पीड़िता कक्षा 8 की छात्रा है। जब वह घर से स्कूल और कोचिंग के लिए जाती है तो मोहल्ले का एक लड़का उसे परेशान करता है। आए दिन युवक राह चलते फब्तियां कसना और गंदी हरकत करता था। इतना ही नहीं आरोपी ने उसके कुछ फोटो को एडिट कर ब्लैकमेल कर रहा था। जब उसने यह बात अपने परिवारजनों को बताई तो उसके पिता द्वारा आरोपी के परिवारजनों से इस बारे में अवगत कराया। जिसके बाद कुछ दिनों तक आरोपी ने उसे परेशान नहीं किया। अब एक बार फिर आरोपी युवक उसे परेशान करने लगा है। जिस कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गई है और उसका घर से निकलना दूभर हो गया है।