20 साल बाद पड़ा नागपंचमी व सावन के सोमवार का महायोग, मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़

आज सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर उत्तराखण्ड में भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सावन के सोमवार के साथ ही आज नागपंचमी का महायोग होने के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ शिवालयों में उमड़ रही है।आज 20 साल बाद सावन के सोमवार को नागपंचमी का त्योहार पड़ रहा है, इससे पहले 1999 को ऐसा महायोग पड़ा था। मान्यता है कि जिंन लोगों की राशि में कालसर्प योग होता है, वह यदि आज के दिन पूजा करते हैं, कालसर्प निवारण में बड़ा फायदा मिलता है।
राजधानी देहरादून में भी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ देखी गई, नेहरु कालोनी स्थित सनातन धर्म मंदिर में, वयस्कों के साथ ही युवा भी बड़ी संख्या में शिव को जलाभिषेक करने पहुंचे। मंदिर के पुजारी पंडित दीनानाथ तिवारी ने कहा के पूरे सावन माह का ही विशेष महत्व होता है, जो भी सावन में शिव को जल चढ़ाकर शिव की पूजा करते हैं, शिव उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि वह हर सावन के हर सोमवार को जलाभिषेक के आते हैं,और भगवान से अपनी मनोकामना पूर्ण करने की मन्नत मांगते हैं।