हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे आप सांसद संजय सिंह पर स्याही फेंकी गई

यूपी हाथरस कांड में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद राजनेताओं का आने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच हाथरस पहुंचे आप नेता सांसद संजय सिंह पर स्याही फैकने का मामला प्रकाश में आया है। संजय सिंह हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने गए थे। जब आप नेता संजय सिंह पीड़िता के परिवार वालों से उनका दर्द सुनकर बाहर निकले तब वहां खड़े एक शख्स द्वारा उन पर स्याही फेंकी गई । जिसका आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया । जिसके बाद पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। 


वहीँ आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दरिंदों के पक्ष में खड़ी है उनसे न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है । साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई ने अभी तक केस अपने हाथ में नहीं लिया है।