हाथरस गैंगरेप ब्रेकिंग: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पीड़िता के बयान से अलग रेप का कहीं कोई ज़िक्र नही चोटों के निशान और हड्डी टूटने की वजह थी मौत
यूपी के हाथरस में गैंगरेप की शिकार हुई पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाले तथ्य सामने आए है, एक ओर पीड़िता के आखिरी वीडियो में वो कहती हुई नजर आयी कि उसके साथ रेप हुआ लेकिन दूसरी तरफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहीं भी पीड़िता के साथ रेप की पुष्टि नही की गई, बल्कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पीड़िता के बयान से बिल्कुल अलग है। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता की गर्दन के साथ शरीर मे कई जगह फ्रेक्चर पाए गए, स्पाइन को गर्दन से जोड़ने वाली वाली हड्डी में फ्रैक्चर बताया गया यानि पीड़िता की मौत का मुख्य कारण गले गर्दन की हड्डी का टूटना बताया गया है। आपको बता दें कि पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सफदरजंग अस्पताल के फोरेंसिक विभाग ने सेक्टर 20 नोएडा के इंस्पेक्टर आर के सिंह को सीलबंद लिफाफे में सौंपी थी। वही फोरेंसिक विभाग ने पीड़िता के शव का विसरा भी सुरक्षित रखा है साथ ही युवती के नाखूनों और वेजाइनल स्वैब को भी सुरक्षित रखा गया है।