सावधान उत्तराखंड: कोरोना का बरपा कहर 8 अनुभाग सील अधिकारी कर्मचारी कोरोनाग्रसित राजधानी में मची हलचल

देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की भी चिंताएं बढ़ा दी है कोरोना का कहर सोमवार रात तक राज्य में 25 हज़ार के आंकड़े को छू कर पार हो गया जिसके बाद राज्य में टेस्टिंग को भी बढ़ा दिया गया।वहीं राज्य के बड़े और महत्वपूर्ण संस्थानो में भी कोरोना संक्रमण के मामले अब तेज़ी से बढ़ने लगे है इसी कड़ी में सचिवालय में सचिव और संयुक्त सचिव सहित चार अधिकारी और कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है,जिसके बाद स्वास्थ्य, कृषि,बागवानी सहित 8 अनुभागों को सील कर दिया गया है और तकरीबन 80 से ज़्यादा  कार्मिकों की भी जांच की गई है।


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जिस तरह से कोरोना मामले बढ़ रहे हैं ये पूरे राज्य में एक रिकॉर्ड है,राजधानी में भले ही आफिस खुले हो लेकिन कोरोना के कहर ने कामकाज की रफ्तार को धीमा कर दिया है ।





आपको बता दें कि देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय एमडीडीए,नगर निगम, कलेक्ट्रेट स्थित जनाधार कार्यालय ,जीएमएस रोड स्थित आधार सेवा,विकास भवन,खेल विभाग, सीईओ कार्यालय जिला आपूर्ति विभाग सहित कई महत्वपूर्ण कार्यालयों में कोरोना अपनी दस्तक दे चुका है।राजधानी देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक होते जा रहे हैं।