शर्मनाक: रेहड़ी वाले के अंडे चुराकर हवलदार ने वर्दी की कराई फजीहत विडियो हुआ वायरल लिंक खोलें और देखे
बदन पर पुलिस की
वर्दी और काम चोर उच्चकों वाले । सड़क किनारे खड़ी अंडों की रेहड़ी से अंडा चुराते इस पुलिसवाले
को देखकर आप भी यही कहेंगे । रेहड़ी वाला अंडो की ट्रे एक दुकान पर देने चला गया और ये खाकी
वाले महाशय लगे अंडे चुराने करने। अब कोई थैला तो था नहीं, पर अंडे चुराने की तलब लगी थी, तो सोचा जेब में ही भर लेते हैं। जब तक अंडा वाला
लौटा, तब तक पुलिस का ये
हवलदार 4 अंडे जेब में भर
चुका था और बॉडी लैंग्वेज ऐसी कि जैसे कुछ किया ही ना हो और ऑटो रोककर वहां से
खिसक लिया।
रेहड़ी वाले को भी देखते ही पता चल गया कि पुलिसवाले ने उसके
अंडे चुराए हैं। वो दूर से सबकुछ देख रहे एक शख्स को इशारा करके बताता भी है कि
पुलिसवाला 4 अंडे उड़ा ले गया।
खैर, हवलदार
तो अपना काम कर के निकल लिया, पर वो
इस बात से अंजान था कि किसी ने उसकी ये शर्मनाक करतूत कैमरे में रिकॉर्ड कर
ली है । वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते
ही वायरल
हो गया और बात पुलिस के बड़े अधिकारियों तक पहुंच गई। फिर क्या
था हवलदार साहब नप गए। उन्हें निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर
दी गई है।
ये घटना पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में ज्योति स्वरूप चौक के पास की
है । वीडियो सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका है। लोग कह रहे हैं कि 20 रुपए के अंडे के पीछे हवलदार ने खाकी की फजीहत करा दी। जरा सा लालच कितना महंगा
पड़ गया और इज्जत नीलाम हुई सो अलग।