रामनगर में मीट दुकानों पर छापेमारी|

रामनगर- उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के अंतर्गत जिलाधिकारी के आदेशों के अनुसार स्थानीय प्रशासन ने मीट की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया| जिसमें स्थानीय प्रशासन, नगरपालिका ,पशुचिकित्सकों और पुलिस प्रशासन की संयुक्त रूप से टीम बना कर छापेमारी की| यह छापेमारी दो प्रकार से की गयी| इस छापेमारी का मकसद बकरे और मुर्गा मीट दुकानों पर गन्दगी पाये जाने पर नगरपालिका द्वारा कार्रवाई की गयी | जबकि जिन मीट विक्रेताओं की दुकानों का लाइसेंस नहीं है, उन पर भी कार्रवाई की जा रही है | हालांकि एस डी एम हरगिरी गोस्वामी की मानें तो पहला छापेमारी अभियान मोहल्ला खताड़ी में चलाया गया जहाँ मीट विक्रेताओं की दुकाने बंद मिली | जबकि बाजार में सब्जी मण्डी स्थित मीट मार्किट में छापेमारी की गयी तो यहाँ मीट विक्रेताओं की दुकानों में कई प्रकार की अनियमितताएं पायी गयी | जिन पर कार्यवाही की जा रही है |