रामनगर में कल हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा।

इस मामले का आज कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि मृतक के बड़े भाई की तहरीर के आधार पर रामनगर थाने में शमीम उर्फ बल्लू पुत्र शरीफ अन्सारी निवासी खताड़ी रामनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। शमीम को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। सख्ती से पूछताछ के बाद शमीम ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि एक ही रुट पर आटो चलाते हुए मृतक रोहित व उसमें अच्छी दोस्ती हो गई, अक्सर वह रोहित को खाना खाने के लिए अपने घर ले जाने लगा। इस दौरान रोहित उसकी पत्नी पर गलत नजर रखने लगा।
जिससे उसने गुस्से में आकर घर में रखे तमंचे से रोहित को गोली मार दी, गोली उसके पेट में लगी और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने रोहित का ही टैम्पो का सहारा लिया और शव को टैम्पों में डालकर पर्दे बंद कर उसे लूटाबड़ में खड़ा कर आया। इस हत्याकांड का खुलासा एस एस पी सुनील कुमार मीणा ने कोतवाली में किया। वही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुये 12 बोर के देशी तमंचा और खाली कारतूस व अन्य समान को बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ धारा 302, 201 और 25 शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को आज जेल भेज दिया है। आरोपी की धरपकड़ व उससे पूछताछ करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी के साथ कश्मीर सिंह, जयपाल चौहान, कविन्द्र शर्मा, रविन्द्र राणा, नीरज चौहान, सिमरन, अशोक काम्बोज, भूपेन्द्र सिंह, नसीम अहमद, तालिब हुसैन, सोनम गौतम, महबूब अली भी शामिल थे।