रामनगर बनता जा रहा मौत का कब्रगाह

रामनगर में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, और रामनगर पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है| कुछ दिन पूर्व पीरूमदारा क्षेत्र में जंगल में मिले शव की जहां पुलिस अभी शिनाख्त भी नहीं कर पाई थी, कि वहीं आज लूटावड़ के पास सड़क पर ही लावारिस खड़े एक टैम्पो की पिछली सीट पर किसी युवक का लहूलहान हालत में शव पड़ा मिला| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| शव की हालत देखकर युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है, शव की पहचान नयागांव चौहान निवासी रोहित(29) के रूप में कर ली गई है| इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है|
जानकारी के अनुसार नयागांव चौहान निवासी रोहित नैनवाल (29 वर्ष) टैम्पू संख्या यूके 19 टीए 0332 का चालक है| बीती रात करीब नौ बजे रोहित ने अपनी मां को फोन करके अपने आने की सूचना देते हुये उसे खाना तैयार रखने को कहा था। रोहित की बात सुनकर उसकी माँ गर्म खाना लिए रोहित का इंतज़ार करती रही. लेकिन फोन करने के बाद रोहित दस बजे तक अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके घरवालों ने उसकी तलाश में इधर-उधर फोन किये, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला| रोहित के परिजनों ने आज भी उसकी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चलने पर रोहित के भाई भूपेश ने पुलिस को उसकी गुमशुदगी की मौखिक सूचना दे दी। शाम करीब छः बजे लूटावड़ के पास सड़क पर ही लावारिस खड़े एक टैम्पो की पिछली सीट पर किसी युवक का लहूलहान हालत में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे। मौके पर शिनाख्त के लिये पहुंचे रोहित के परिजनों ने मृतक की शिनाख्त रोहित के रुप में कर ली| फिलहाल पुलिस टीम ने टैम्पो का बारिकी से निरीक्षण करते हुये टैम्पों में मिले शव का पंचनामा भरते हुये उसे पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है| हत्या के इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिये पुलिस मृतक के परिजनों से जानकारी हासिल करने के साथ-साथ ही रोहित की फोन डिटेल खंगालकर उसके साथ अन्तिम समय में मौजूद लोगों का पता लगा रही है। क्षेत्र में लगातार घट रही हत्या की वारदातों से जहां स्थानीय लोग डर के साये में जी रहे हैं, तो वहीं ये घटनाएं कहीं न कहीं पुलिस की मुस्तैदी पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ी कर रहे हैं|