ब्रेकिंग : पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज और पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी हुए कोरोना पॉजिटिव

धुरंधर बल्लेबाज और पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, ये खबर खुद उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर साझा की है।कुछ दिनों से उनकी तबियत कुछ नासाज़ चल रही थी,जिसके बाद उन्होंने कोविड 19 का टेस्ट करवाया और रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए।उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि मेरे जल्दी ठीक होने की दुआ करें।



शाहिद अफरीदी पाकिस्तान में बीते दिनों कोरोना वारियर की भूमिका में ज़रूरतमंद लोगो की मदद करते हुए नज़र आये थे,पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के साथ शाहिद अपने अपने इलाको में राहत सामग्री पहुंचा रहे थे।तूफानी बल्लेबाज को कोरोना अपने लपेटे में ले लेगा इसका उन्हें खुद भी यकीन नही हो रहा था।रिपोर्ट के बाद अब अफरीदी दुआ के लिए लोगो से गुज़ारिश कर रहे हैं।

मालूम हो कि शाहिद अफरीदी हमेशा ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं,कोरोना की ही बात करें तो शाहिद के लिए कोरोना से बड़ी बीमारी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल और दिमाग मे हैं।शाहिद के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में खूब हंगामा हुआ था।