नैनीताल में जिलाधिकारी के आदेश पर नगर के मीट मार्केट एवं मीट की दुकानों पर छापेमारी।

उच्च न्यायाल द्वारा दिए गए निर्णय के अनुपालन में तथा जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जारी आदेशों के क्रम में खाद्य सुरक्षा, पशुपालन, नगर पालिका, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर संचालित मीट मार्केट एवं मीट की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। जिससे जनपद के मीट कारोबारियों में दिनभर हड़कम्प मचा रहा। नैनीताल में उपजिलाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में मीट की दुकानों पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान विभिन्न दुकानों में गन्दगी पाये जाने पर नकदी जुर्माना किया। नैनीताल के कई मीट की दुकानों में छापेमारी की इस दौरान खाद्य विभाग की टीम को एक दुकान में करीब 300 किलो बकरे के पैर मिले जो नियमविरुद्ध और असुरक्षित तरह से रखे गए थे, साथ ही टीम को इन मीट की दुकानों में काफी अनियमितता भी मिली,,वही छापेमारी के दौरान खाद्य विभाग की टीम ने अनियमितता और मानक ना पूरे करने वाली दुकानों का 5 हजार का चालान किया। वही छापेमारी के दौरान जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कई दुकानों में मानकों के विरुद्ध मीट रखा गया है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है,दुकान में गन्दगी एवं कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था न पाये जाने पर मीट विक्रेताओं पर कुल 27 हजार रूपये का जर्माना लगाया गया, जिसमें से 12000 रूपये की धनराशि मौके पर ही वसूल की गयी। मल्लीताल में छापेमारी के दौरान न्यू जनता मटन एवं चिकन शाॅप पर खाद्य सुरक्षा मानको का अनुपालन न करने पर लगभग 150 किलो मीट को जब्त कर डिस्पोज किया गया। खाद्य सुरक्षा मानकों का अनुपालन न करने पर अपर जिलाधिकारी कोर्ट हेतु चालानी रिपोर्ट की कार्यवाही की।