देहरादून में दिखेगा क्रिकेट का रोमांच।

उत्तराखण्ड क्रिकेट को बीसीसीआई की मान्यता को लेकर भले ही अभी तक स्थिति साफ न हो पाई हो, लेकिन आने वाले दिनों में देहरादून के प्रमुख क्रिकेट मैदानों में क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा। बीसीसीआई का घरेलू सत्र 24 सितंबर से विजय हजारे ट्राफी के साथ शुरु होने जा रहा है। बीसीसीआई द्वारा मैच तय कर दिए गए हैं, उत्तराखण्ड को विजय हजारे ट्राफी के 43 मैचों के साथ ही कुल 57 मैचों की मेजबानी के लिए हरी झंड़ी मिल गई है।इनमें से उत्तराखण्ड को भी अपने घरेलू मैदान पर 22 मैच खेलने हैं।


उत्तराखण्ड के ये मैच होंगे यहां-

रणजी ट्राफी-

9 से 12 दिसम्बर- उत्तराखण्ड बनाम जम्मू एंड कश्मीर

3 से 6 जनवरी- उत्तराखण्ड बनाम असम

27 से 30 जनवरी- उत्तराखण्ड बनाम हरियाणा

04 से 07 फरवरी - उत्तराखण्ड बनाम सर्विसेज

सीके नायडू ट्राफी-

14 से 17 दिसंबर - उत्तराखण्ड बनाम केरल

27 से 30 दिसंबर- उत्तराखण्ड बनाम छत्तीसगढ़

05 से 08 जनवरी - उत्तराखण्ड बनाम त्रिपुरा

06 से 09 फरवरी - उत्तराखण्ड बनाम गोवा।

कूच बिहार ट्राफी-

29 नवंबर से 2 दिसम्बर उत्तराखण्ड बनाम असम

06 से 09 दिसंबर उत्तराखण्ड बनाम त्रिपुरा

27 से 30 दिसंबर उत्तराखण्ड बनाम जम्मू एंड कश्मीर

विजय मर्चेंट ट्राफी-

11 से 13 अक्टूबर उत्तराखण्ड बनाम मध्य प्रदेश

23 से 25 अक्टूबर उत्तराखण्ड बनाम विदर्भ

31 अक्टूबर से 2 नवंबर उत्तराखण्ड बनाम छत्तीसगढ़

विजय हजारे ट्राफी (वनडे)-

24 सितंबर उत्तराखण्ड बनाम मेघालय

26 सितंबर उत्तराखण्ड बनाम मिजोरम

28 सितंबर उत्तराखण्ड बनाम पण्डुचेरी

29 सितंबर उत्तराखण्ड बनाम नागालैण्ड

03 अक्टूबर उत्तराखण्ड बनाम असम

07 अक्टूबर उत्तराखण्ड बनाम मणिपुर

09 अक्टूबर उत्तराखण्ड बनाम अरुणांचल

13 अक्टूबर उत्तराखण्ड बनाम सिक्किम

उत्तराखण्ड को बीसीसीआई द्वारा इन मैचों की मेजबानी तो मिल गई है, लेकिन अभी तक उत्तराखण्ड की टीम का चयन नहीं हो पाया है।