जल्द घोषित हो सकती हैं पंचायत चुनाव की तिथियां।

प्रदेश में हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष अन्य12जिलों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के कुल 66446 पदों के लिए चुनाव होने हैं।इन पदों के लिए 31 अगस्त को आरक्षण का निर्धारण करने के बाद पंचायतीराज निदेशालय ने इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी थी।त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण पहले ही हो चुका है,निर्वाचन के लिए ये दोनों प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग ने भी चुनाव का प्रस्तावित कार्यक्रम राज्य सरकार को भेज दिया है।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई पत्रावली अब मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच चुकी है।मुख्यमंत्री से अनुमोदन मिलने के बाद इसे अंतिम रुप देकर आयोग को अवगत करा दिया जाएगा।पंचायत चुनावों की तिथि को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।प्रदेश में पंचायत चुनाव 20 सितंबर से 20 अक्टूबर के बीच होने के कयास लगाए जा रहे हैं।वहीं सहकारी समितियों के सदस्यों को पंचायत चुनाव लड़ने की छूट देने के संबंध में जल्द अध्यादेश जारी हो सकता है।दरअसल पहले संशोधित पंचायतीराज एक्ट में यह प्रावधान कर दिया गया था कि सहकारी समितियों के सभापति, उपसभापति, प्रबंध समिति और सदस्य, पंचायत चुनाव में भाग नहीं ले पाएंगे।