Awaaz24x7-government

कोरोना महामारी से बचने के लिए शख्स ने खाया लिया जहरीला सांप ,पुलिस ने किया गिरफ्तार

29 मई 2021:


तमिलनाडु में एक व्यक्ति ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जहरीला सांप खा लिया। वही इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई। उस पर 7 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। सोशल मीडिया पर एक जहरीले सांप को खाते हुए 50 वर्षीय शख्स वाडिवेल के विचलित करने वाले दृश्य सामने आए थे। ऑनलाइन वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा करते हुए सुना गया था कि सांप कोविड -19 के अच्छे मारक हैं। वन विभाग ने गुरुवार को वाडिवेल को गिरफ्तार किया था। 


तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले से ताल्लुक रखने वाले इस शख्स को पर्यावरणविदों की ओर से पुलिस को वीडियो के बारे में सचेत करने के बाद अपराध के तौर पर 7 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ा था। बताया गया कि वाडिवेल ने दावा किया कि उसने सांप को एक खेत में पकड़ा था और खाने से पहले उसे मार डाला था। मदुरै के जिला वन अधिकारी एस आनंद ने कहा था किउसने सांप को एक नाले में मृत पाया था। घटना के समय वह नशे में था और अन्य लोगों ने उसे सांप खाने के लिए उकसाया था। सौभाग्य से वाडिवेल ने सांप की विष ग्रंथियों को नहीं काटा। ये सांप करैत बंगाल का एक जहरीला सांप के रूप में पहचाना जाता था। करैत भारतीय उपमहाद्वीप के मूल निवासी अत्यधिक विषैले सांपों की एक प्रजाति है। इसके जहर में शक्तिशाली न्यूरोटॉक्सिन होते हैं, जो इलाज न करने पर मनुष्यों के लिए जानलेवा भी हो सकते हैं।