कोरोना ब्रेकिंग : देहरादून ने फिर मारा दोहरा कोरोना शतक, हरिद्वार,नैनीताल और उधम सिंह नगर में लगा कोरोना शतक, कुल आंकड़ा हुआ 25436

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 07 सितंबर के हेल्थ बुलेटिंन के मुताबिक आज राज्य मे आज 807 लोगो मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 25436 हो गया है।उत्तराखंड में 07 सितंबर को कोरोना संक्रमण का विवरण निम्न प्रकार है :


नए पॉज़िटिव केस :807


कुल पॉज़िटिव केस :25436


राज्य से विस्थापित केस :77


कुल स्वस्थ हो चुके केस:17046


कुल एक्टिव केस:7965


कुल मृत्यु : 348


कुल रिकवरी रेट: 67.02%.


आज अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 7, चमोली में 12 , चंपावत में 19, देहरादून में 241, हरिद्वार में 73, नैनीताल जिले में 142, पौड़ी में 84, पिथौरागढ़ में 7, रुद्रप्रयाग में 15, टिहरी में 41, उधमसिंह नगर में 118 और उत्तरकाशी में 35 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 07 सितंबर रात 7.30 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजो की कुल संख्या निम्न है ।


1.अल्मोड़ा -754


2.बागेश्वर - 317


3.चमोली - 428


4.चंपावत- 417


5.देहरादून- 5617


6.हरिद्वार-5608


7.नैनीताल-3429 


8.पौड़ी गढ़वाल-860


9.पिथौरागढ़- 444 


10.रुद्रप्रयाग -356


11.टिहरी गढ़वाल-1496


12.उधमसिंह नगर -4571


13.उत्तरकाशी -1139


ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए हेल्थ बुलेटिन को देखें।