उत्तराखण्ड परिवहन निगम के बेड़े में जल्द शामिल होंगी 300 नई बसें।

लंबे समय से नये बसों का इंतजार कर रहे परिवहन निगम को जल्द 300 नयी बसें मिलने की उम्मीद है।रोड़वेज में 2016 से नई बसें खरीदने की कोशिश कर रहे परिवहन निगम को कभी सरकार की मंजूरी तो कभी बजट की व्यवस्था के कारण बस खरीदने में लंबा समय लगा।निगम के पास 1600 बसों से घटकर केवल 1180 बसें ही रह गयी।रुट पर कम बसें होने के कारण यात्रियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है।यह परेशानी उस समय और अधिक बढ़ जाती है जब इन बसों को  चुनाव ड्यूटी या फिर यात्रा सीजन में अन्य रुटों से हटाकर यात्रा रुटों पर लगा दिया जाता है।इस सब को देखते हुए परिवहन निगम 300 नई बसें खरीद रहा हैं,जिनमें से 150 बसें पर्वतीय और 150 बसें मैदानी रुटों पर दौडेंगी।रोड़वेज महाप्रबंधन (संचालन) के अनुसार 300 नई बसें इसी माह के अंत तक आ जाएंगी।सभी बसें गोवा से आ रही हैं,इनमें से 50 बसें गोवा से डिस्पैच हो चुकी हैं,और शनिवार तक दून पहुंचने की उम्मीद हैं।नई बसें यूरो-4 मानक की हैं।बसें जीपीएस से कनेक्ट हैं।इसका फायदा यह होगा कि बस की लोकेशन कभी भी पता की जा सकती है,बसों में पैनिक बटन लगे हैं,यदि बस में कोई घटना होती है तो यात्री पैनिक बटन दबाकर मदद ले सकते हैं।