आखिर क्या है एंटीजन रैपिड टेस्ट क्या कोरोना संक्रमण की पुष्टि का यही सबसे अच्छा तरीका है लिंक पर क्लिक करें और जानें

उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ने लगे हैं इसी वजह से अनलॉक की प्रक्रिया के बाद राज्य के कुछ स्थानों में दोबारा लॉक डाउन लगाया गया। राज्य में भी अब महानगरों की तर्ज पर कोरोना जांच के लिए हल्के बुखार में एंटीजन रैपिड टेस्ट किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण के लक्षणों को शुरुआत में ही पता लगा कर मरीज का उचित समय पर इलाज किया सके। कोरोना की पहचान के लिए आर टी -पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट को केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने गोल्ड स्टैंडर्ड फ्रंटलाइन टेस्ट कहा है, RT-PCR टेस्ट में संभावित मरीज के नाक के छेद या गले से स्वैब लिया जाता है,ये टेस्ट लैब में ही किया जाता है, इस टेस्ट में रिबोनुकलेस एसिड(Ribonucleic acid )यानी कि RNA की जांच की जाती है, RNA वायरस का जेनेटिक मटीरियल है.बता दें कि RT-PCR test (Real-time reverse transcription-polymerase chain reaction) को कोरोना संक्रमण की पहचान के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड फ्रंटलाइन टेस्ट कहा गया है।आइए आपको बताते हैं कि रैपिड एंटीजन टेस्ट( Rapid Antigen test),एंटी बॉडी टेस्ट और RT-PCR test में क्या अंतर है।
1:Rapid Antigen TEST रैपिड एंटीजन टेस्ट:-
Rapid Antigen TEST लैबोरेट्री के बाहर किया जाने वाला टेस्ट है, इसका इस्तेमाल टेस्ट के नतीजे को तुरंत जानने के लिए किया जाता है।कोविड-19 SARS-CoV-2 वायरस से होता है,इस टेस्ट में नाक से स्वैब लिया जाता है,इस टेस्ट में SARS-CoV-2 वायरस में पाए जाने वाले एंटीजन का पता चलता है,टेस्ट के नतीजे में एंटीजन की मौजूदगी कोरोना के संभावित संक्रमण का लक्षण है,एंटीजन वो बाहरी पदार्थ है जो कि हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को एंटीबॉडी पैदा करने के लिए एक्टिवेट करता है,एंटीबॉडी बीमारियों से लड़ने में कारगर साबित होता है, एंटीजन वातावरण में मौजूद कोई भी तत्व हो सकता है, जैसे कि कैमिकल, बैक्टीरिया या फिर वायरस। एंटीजन नुकसानदेह है, शरीर में इसका पाया जाना ही इस बात का संकेत है कि शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को एक बाहरी हमले से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बनाने पर मजबूर होना पड़ा है।
2:एंटी बॉडी टेस्ट:-
कोरोना की जांच के लिए एक और टेस्ट एंटीबॉडी टेस्ट है,एंटी बॉडी टेस्ट खून का सैंपल लेकर किया जाता है, इसलिए इसे सीरोलॉजिकल टेस्ट भी कहते हैं, इसके नतीजे जल्द आते हैं और ये RT-PCR के मुकाबले कम खर्चीला है,ये टेस्ट ऑन लोकेशन पर किया जा सकता है,हालांकि एंटीबॉडी टेस्ट की कुछ सीमाएं हैं, इसलिए इसे अंतिम नहीं माना जाता है, इस टेस्ट में संक्रमण के बाद एंटीबॉडी बनने का लक्षण पता चलता है,एंटीबॉडी शरीर का वो तत्व है, जिसका निर्माण हमारा इम्यून सिस्टम शरीर में वायरस को बेअसर करने के लिए पैदा करता है,संक्रमण के बाद एंटीबॉडीज बनने में कई बार एक हफ्ते तक का वक्त लग सकता है, इसलिए अगर इससे पहले एंटीबॉडी टेस्ट किए जाएं तो सही जानकारी नहीं मिल पाती है,इसके अलावा इस टेस्ट से कोरोना वायरस की मौजूदगी की सीधी जानकारी भी नहीं मिल पाती है, इसलिए अगर मरीज का एंटी बॉडी टेस्ट निगेटिव आता है तो भी मरीज का RT-PCR टेस्ट करवाया जाता है,अब आप ज़रूर जानना चाहेंगे कि आर टी -पीसीआर टेस्ट क्या होता है,इसके बारे में वैसे हमने पहले ही बता दिया था लेकिन चलिये इसकी डिटेल भी जान लीजिए।
3:RT-PCR आर टी-पीसीआर टेस्ट:-
जैसा कि हमने पहले भी बताया कि इस टेस्ट को कोरोना की पहचान के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने गोल्ड स्टैंडर्ड फ्रंटलाइन टेस्ट कहा है, RT-PCR TEST में संभावित मरीज के नाक के छेद या गले से स्वाब लिया जाता है,ये टेस्ट लैब में ही किया जाता है, इस टेस्ट में Ribonucleic acid यानी कि RNA की जांच की जाती है,RNA वायरस का जेनेटिक मटीरियल है।अगर मरीज से लिए गए सैंपल का जेनेटिक सीक्वेंस SARS-CoV-2 वायरस के जेनेटिक सीक्वेंस से मेल खाता है तो मरीज को कोरोना पॉजिटिव माना जाता है, इस टेस्ट में निगेटिव रिजल्ट तभी आता है जबकि मरीज के शरीर में वायरस मौजूद नहीं रहते हैं।
आपको बता दें कि RT-PCR कोरोना टेस्टिंग की महंगी प्रणाली है,इसमें सैंपल से RNA निकालने वाली मशीन की जरूरत पड़ती है, इसके लिए एक प्रयोगशाला और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की भी जरूरत पड़ती है, इस टेस्ट को करने में लैब में ही 4 से 5 घंटे का समय लगता है, इसकी लागत भारत में 4500 रुपये के करीब आती है, हालांकि कोरोना टेस्टिंग की ये सबसे विश्वसनीय पद्धति है।
अगर आपको ये जानकारी पसन्द आयी हो तो इसे शेयर करना न भूलें ।