वाह री किस्मत ! कैसे बना एक गरीब किसान रातों रात करोड़पति, जानिए सिर्फ एक क्लिक में
कहते हैं जब भगवान देने में आता है तो छप्पर फाड़ के देता है। ऐसी ही खबर पंजाब से सामने आयी है, जहाँ एक गरीब किसान रातों रात करोड़पति बन गया। दरअसल, जिला श्री मुक्तसर साहिब के विधानसभा क्षेत्र के गांव कोटभाई में एक गरीब किसान राजिंदर सिंह का दिवाली बंपर में दूसरा इनाम (एक करोड़ रूपया) निकला है। लाटरी के इनाम ने साधारण से इस किसान को रातों रात करोड़पति बना दिया है। कई दिन तक लाटरी एजेंट फोन करते रहे पर लाटरी टिकट खरीदने वाले इस किसान का फोन बंद आ रहा था। किसान ने 8 नवंबर को निकलने वाले ड्रा का टिकट गिद्दड़बाहा के एक विक्रेता से खरीदा था। इसकी वजह से उसकी किस्मत बदल गई और वह इनाम का हकदार बन गया। पहले तो लाटरी विक्रेता ने किसान राजिंदर सिंह को फोन करके इस बारे में बताया। एक बार तो राजिंदर सिंह से लाटरी विक्रेता की बात हो गई, लेकिन बाद में किसान का फोन बंद आने लगा तो लाटरी विक्रेता किसान की तलाश में लग गया। मगर किसान अपने डॉक्युमेंट सबमिट करवाने के लिए चंडीगढ़ गया हुआ था।
जब सब कन्फर्म हो गया तो किसान राजिंदर सिंह का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। किसान ने खुशी जाहिर करते हुए बताया है कि उसकी दो बेटियां हैं और एक बेटा है। पहले तो वह इस रुपए से मकान बनाएंगे और दो बेटियों की शादी करेंगे उसके बाद में अपने बेटे को बचे पैसे से व्यवसाय करवाएंगे। हमें बहुत खुशी हुई है कि उस वाहेगुरु के शुक्रगुजार ने जिन्होंने हमें यह मौका हमें प्रदान किया है। जिससे हमारे घर में खुशी का माहौल है और किसान को बधाई देने के लिए गांव के लोग व रिश्तेदार उनके घर में आकर उनका मुंह मीठा करवा रहे हैं।
किसान राजिंदर सिंह के करीबी ने कहा- हमारे ऊपर वाहेगुरु जी ने कृपा की है, हमें दोनों केतियों के विवाह की चिन्ता रहती थी कि हम आज के इस महगाई के दौर में बेटियों की शादी कैसे करेंगे, लेकिन अब वाहेगुरु ने हम पर कृपा की है जिससे हम अब बेटियों की शादी अच्छे से करेंगे।