ये क्याः देहरादून सचिवालय में तैनात कर्मचारी के ऊपर अवतरित हुए देवता! बोला- ‘संकट आने वाला है’, चर्चाओं का बाजार गर्म

What is this: A deity descended upon an employee posted at Dehradun Secretariat! He said- 'A crisis is coming', discussions abound

देहरादून। राजधानी देहरादून स्थित सचिवालय में आज एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। यहां आज एक कर्मचारी के ऊपर कथित तौर पर देवता अवतरित हो गए। इस दौरान कर्मचारी ने अपने अराध्यों का नाम लेते हुए संकट आने की बात कही। हांलाकि मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों और सुरक्षाबलों ने उक्त कर्मचारी को अलग स्थान पर ले जाकर बैठा दिया। लेकिन इस घटनाक्रम से सचिवालय में चर्चाओं का बाजार गर्म है। चूंकि मामला आस्था से जुड़ा था, तो किसी ने भी इसपर ज्यादा बात नहीं की। बताया जा रहा है कि उक्त कर्मचारी सचिवालय में ड्राइवर के पद पर तैनात है। फिलहाल मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।