Awaaz24x7-government

और क्या चल रहा है... यहां ‘बंटोगे तो कटोगे’ चल रहा है! गुजरात में भाजपा कार्यकर्ता ने शादी कार्ड पर छपवाया योगी का नारा

What else is going on... 'If you divide, you will be divided' is going on here! BJP worker in Gujarat got Yogi's slogan printed on wedding card

गुजरात। इन दिनों अगर सबसे ज्यादा कोई नारा चल रहा है तो वो है ‘बंटोगे तो कटोगे’। जहां देखो वहां इस नारे की चर्चा चल रही है। वैसे तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा दिया था। इसके बाद से ये नारा चुनावी सभाओं से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चाओं में है। हैरानी की बात तो ये है कि अब लोग शादी के कार्ड में भी इस नारे को छपवा रहे हैं। गुजरात में एक बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने भाई की शादी के कार्ड पर सीएम योगी द्वारा दिया गया ये नारा छपवाया है। गुजरात के भावनगर जिले की महुवा तहसील के वांगर गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर 23 नवंबर को शादी होनी है। ये शादी काफी चर्चाओं में है। दरअसल दूल्हे के भाई ने शादी के कार्ड पर सीएम योगी द्वारा चुनाव में दिए गए नारे को छपवा दिया है, जिसमें हिंदू समुदाय को एकजुट करने की बात कही गई है। सीएम योगी लगातार चुनावी रैलियों में नारा लगा रहे हैं। ‘बंटोगे तो कटोगे’ एक रहोगे नेक रहोगे। शादी के कार्ड पर सीएम योगी के इस नारे की वजह से चारों ओर चर्चा है। इसको लेकर जब बीजेपी कार्यकर्ता से पूछा गया तो उसने कहा कि लोगों को जागरूक करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश फैलाने के मकसद से शादी के कार्ड पर पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ की तस्वीर और राम मंदिर का डिजाइन किया है। इस शादी के कार्ड में स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने की भी बात पर भी जोर दिया गया है।