बारिश के सीजन में भी पानी को मचा हाहाकार! लोहाघाट में गुस्साए लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ खोला मोर्चा, नारेबाजी के बीच प्रदर्शन

लोहाघाट। बरसात के मौसम में भी लोहाघाट की जनता पेयजल किल्लत से जूझ रही है जिस कारण नगर वासियों में जल संस्थान के खिलाफ भारी आक्रोश है। गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में जल संस्थान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया तथा पेयजल आपूर्ति की मांग की। इस दौरान गोविंद वर्मा व लोगों ने कहा कि बरसात के मौसम में भी जल संस्थान द्वारा भरपूर पानी जनता को उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। लोगों को तीन से चार दिन में मात्र 20 से 30 मिनट पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि जल संस्थान जनता से पूरे महीने का बिल वसूलता है और मात्र 15 दिन ही पानी दिया जाता है। साल भर नगर में पेयजल के लिए हाहाकार मचा रहता है। वर्षा काल में भी जल संस्थान जनता को पेयजल उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहा है। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने जल संस्थान से चौड़ी लिफ्ट योजना के टैंक से गाद हटाने तथा टैंकरों के जरिए नगर में पेयजल आपूर्ति की मांग की है। वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता बिलाल यूनुस ने बताया नगर कि कई पेयजल योजनाएं आपदा में क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं जिन्हें ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा।